Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दूसरे दिन भी हल्की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी करीब 40 प्वाइंट फिसलकर 23600 के पास पहुंचा। HDFC BANK, L&T, ICICI BANK और सन फार्मा ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने महानगर गैस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने आईजीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए डाबर पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने सेनको पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
