भारतीय इक्विटी बाजार में तीन हफ्तों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। ये पिछले कारोबारी हफ्ते (2022 के अंतिम सप्ताह) के दौरान 1 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। वोलैटिलिटी, मंथली फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी और चीन द्वारा कोविड प्रतिबंधों में छूट के बीच 30 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में बढ़त देखने को मिली। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 60,840.74 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 298.5 अंक या 1.67 प्रतिशत बढ़कर 18,105.3 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, दिसंबर के महीने में दोनों बेंचमार्क में 3.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 3.6 प्रतिशत बढ़ा।