Get App

बाजार में तीन हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, स्मॉलकैप इंडेक्स 6% चढ़ा

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी पीएसयू इंडेक्स ने पिछले हफ्ते के नुकसान को रिकवर किया। पीएसयू इंडेक्स में 11 प्रतिशत बढ़त रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8 प्रतिशत तेजी देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5 प्रतिशत की बढ़त नजर आई। जबकि निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में करीब 2 प्रतिशत गिरावट रही

Rakesh Patilअपडेटेड Dec 31, 2022 पर 10:36 AM
बाजार में तीन हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, स्मॉलकैप इंडेक्स 6% चढ़ा
पिछले हफ्ते FIIs ने 5,761.56 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि DIIs ने 5,062.45 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

भारतीय इक्विटी बाजार में तीन हफ्तों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। ये पिछले कारोबारी हफ्ते (2022 के अंतिम सप्ताह) के दौरान 1 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। वोलैटिलिटी, मंथली फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी और चीन द्वारा कोविड प्रतिबंधों में छूट के बीच 30 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में बढ़त देखने को मिली। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 60,840.74 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 298.5 अंक या 1.67 प्रतिशत बढ़कर 18,105.3 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, दिसंबर के महीने में दोनों बेंचमार्क में 3.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 3.6 प्रतिशत बढ़ा।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 6 प्रतिशत बढ़ा। इसके जीआरएम ओवरसीज, लांसर कंटेनर लाइन्स, नेशनल फर्टिलाइजर्स, आशापुरा माइनकेम, वी2 रिटेल, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 25 से 41 प्रतिशत की बढ़त नजर आई। हालांकि, मोरपेन लेबोरेटरीज, नेक्टर लाइफसाइंसेज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, सिनकॉम फॉर्म्युलेशन, न्यूरेका, केबीसी ग्लोबल और ईक्लर्क्स सर्विसेज में 6-11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

पिछले हफ्ते बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 3.6 प्रतिशत बढ़ा। इसके इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, राजेश एक्सपोर्ट्स, केनरा बैंक, अडानी पावर, बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट में तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें