Market trend : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार टेंशन में आ गया है। हालांकि निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 250 अंक सुधरकर 24000 के ऊपर आ गया है। बैंक निफ्टी भी 600 अंक से ज्यादा सुधरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रिकवरी आई है। बाजार में वोलैटिलिटी काफी बढ़ गई है। बाजार की संभावित वोलैटिलिटी का मापक इंडिया विक्स 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। अब सवाल ये है कि बाजार में हमें अपने मुनाफे को बचाए रखने के लिए कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए।
