Share markets : 12 नवंबर को सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांक कमजोर रुख के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23900 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.50 पर बंद हुआ। लगभग 1155 शेयरों में तेजी आई, 2641 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ। जबकि सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।
