Get App

बाजार भूराजनीतिक तनाव के बीच 1.5% गिरा, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

BSE Large-cap Index में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई। बर्जर पेंट्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, एबीबी इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और अदाणी ग्रीन एनर्जी में कमजोरी के कारण इसमें गिरावट रही। BSE Mid-cap Index 2.2 प्रतिशत फिसल गया। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, क्रिसिल, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज में कमजोरी के कारण गिरावट रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 11:40 AM
बाजार भूराजनीतिक तनाव के बीच 1.5% गिरा, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
हफ्ते के दौरान FIIs ने 11,867.03 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि DII ने 9036.33 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। इस महीने में अब तक FIIs ने 22,229.49 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि DII ने 21,268.96 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market This Week : एक और छोटे हफ्ते में बाजार ने चार सप्ताह की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। यह भू-राजनीतिक तनाव के बीच दबाव में रहा। जिससे कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर से ऊपर चली गईं। हालांकि हफ्ते के अंतिम दिन स्मार्ट रिकवरी से निफ्टी 22,100 से ऊपर बंद होने में सफल रहा। इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स 372.4 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 22,147 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,156.57 अंक या 1.55 प्रतिशत गिरकर 73,088.33 पर बंद हुआ। आज बाजार के दौरान लगभग 1,668 शेयर बढ़े। जबकि 1,974 शेयर गिरे। इस दौरान 117 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई मिडकैप फिसला

BSE Mid-cap Index 2.2 प्रतिशत फिसल गया। इसमें शामिल मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, क्रिसिल, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, टीवीएस मोटर कंपनी, कैस्ट्रोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली। हालांकि बढ़ने वालों में एक्साइड इंडस्ट्रीज, लिंडे इंडिया, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के स्टॉक्स शामिल हैं।

बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स में दिखी गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें