Market This Week : एक और छोटे हफ्ते में बाजार ने चार सप्ताह की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। यह भू-राजनीतिक तनाव के बीच दबाव में रहा। जिससे कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर से ऊपर चली गईं। हालांकि हफ्ते के अंतिम दिन स्मार्ट रिकवरी से निफ्टी 22,100 से ऊपर बंद होने में सफल रहा। इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स 372.4 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 22,147 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,156.57 अंक या 1.55 प्रतिशत गिरकर 73,088.33 पर बंद हुआ। आज बाजार के दौरान लगभग 1,668 शेयर बढ़े। जबकि 1,974 शेयर गिरे। इस दौरान 117 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ।