Stock market : कल की भारी गिरावट के बाद बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 450 अंक उछलकर 22600 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 850 अंक दौड़ा,मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा तेजी है। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 10 फीसदी गिरा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी है। IT, सरकारी बैंक,फार्मा और रियल्टी सबसे ज्यादा तेजी में हैं। ये चारों सेक्टर इंडेक्स ढ़ाई से तीन फीसदी चढ़े हैं। IT में ए्म्फैसिस, KPIT टेक और इन्फोसिस 4 से 5 फीसदी चढ़े हैं। साथ ही कैपिटल गुड्स, FMCG और NBFCs में भी रौनक है।