Get App

Market Expert Outlook : टैरिफ इश्यू का 4-6 महीनों में सुलझना जरूरी, ऐसा न होने पर कहीं नहीं मिलेगी सर छुपाने की जगह

Market Outlook : दिनशॉ ईरानी ने कहा कि वे कैश पर बैठे हुए हैं। बाजार पर नजरें बनाएं हुए हैं। इस ग्लोबल संकट का एक तिमाही में खत्म होना जरुरी है। ग्लोबल संकट कायम रहा तो घरेलू इकोनॉमी पर भी असर होगा। टैरिफ वॉर का मसला सुलझाना US के हाथों में है। ग्लोबल मंदी की आशंका से क्रूड पर दबाव देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 2:14 PM
Market Expert Outlook : टैरिफ इश्यू का 4-6 महीनों में सुलझना जरूरी, ऐसा न होने पर कहीं नहीं मिलेगी सर छुपाने की जगह
बैंक और एनबीएफसी शेयरों पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि इस समय आरबीआई के लिए दरों में कटौती करने का बहुत अच्छा मौका है

Stock market : कल की भारी गिरावट के बाद बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 450 अंक उछलकर 22600 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 850 अंक दौड़ा,मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा तेजी है। फीयर इंडेक्स INDIA VIX 10 फीसदी गिरा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी है। IT, सरकारी बैंक,फार्मा और रियल्टी सबसे ज्यादा तेजी में हैं। ये चारों सेक्टर इंडेक्स ढ़ाई से तीन फीसदी चढ़े हैं। IT में ए्म्फैसिस, KPIT टेक और इन्फोसिस 4 से 5 फीसदी चढ़े हैं। साथ ही कैपिटल गुड्स, FMCG और NBFCs में भी रौनक है।

दिनशॉ ईरानी की राय

इस माहौल में मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि बाजार में अनिश्चितता काफी बढ़ गई है। हो सकता है कि चौथी तिमाही में आईटी कंपनियां अपना गाइडेंस ही न दें। आईटी में आज आई रैली सिर्फ एक रिलीफ रैली है। इस रैली के टिकने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप लंबी लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। टैरिफ के मुद्दे पर उनके पीछे हटने की संभावना नहीं दिख रही है। टैरिफ को लेकर दो बड़ी इकोनॉमीज में जो लड़ाई चल रही है वो पूरी दुनिया के लिए खराब है। ग्लोबल ट्रेड के 40-45 हिस्से पर इन दो इकोनॉमीज का कब्जा है। चीन ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का बेस है। टैरिफ वॉर से महंगाई बढ़ेगी औऱ ग्रोथ पर भी असर संभव है। टैरिफ वॉर से स्टैगफ्लैशन (Stagflation) का खतरा बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें