Stock market : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए फोर्ट कैपिटल (Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में दिखी गिरावट के बावजूद रिलांयस पर उनका रुख काफी पॉजिटिव है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे है। 20 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप में कंपनी का 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का कैश प्रॉफिट है। नेट डेट टू एबिटडा 1 गुने पर कंट्रोल में है। कंपनी का टेलीकॉम बिजनेस एक एन्युइटी बिजनेस है। इसमें किसी सिक्लिकलिटी या गिरावट का डर नहीं है। 75 से 80 हजार करोड़ रुपए का एबिटडा सेक्युलर है इसमें टैरिफ के मुताबिक ग्रोथ होती रहेगी।