Stock market : बाजार आज ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक पाया है। दिन के हाई से करीब 200 अंक फिसलकर निफ्टी 24800 के नीचे चला गया है। हालांकि बैंक निफ्टी फ्लैट है। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप फिसले हैं। 3 दिनों की तेजी के बाद आज IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। आईटी इंडेक्स करीब एक फीसदी फिसला है। साथ ही मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स भी कमजोर नजर आ रहे हैं। वहीं ऑटो शेयरों में मजबूती कायम है।
