Market insight : क्या बाजार का सबसे बुरा दौर बीत चुका है, या फिर 26000-26200 के जोन में बाजार के अटकने का जोखिम रहेगा, इन सवालों के जवाब में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो निफ्टी का वोलैटलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 10 के आसपास है और साथ ही दिसंबर महीने का सेकेंड हॉफ में निफ्टी का मोमेंटम इंडीकेटर ADX 14 के नीचे है। यह सब देख कर लग रहा है कि अगले 10-15 दिन में निफ्टी में बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। हो सकता है निफ्टी रेंजबाउंड मूवमेंट जारी रखे।
