Get App

Market insight : दायरे में घूमता रहेगा बाजार, श्रीराम फाइनेंस सहित इन शेयरों में दिख रहे हैं कमाई के मौके

Market insight : राहुल शर्मा की राय है कि एक ऑप्शन राइटर के तौर पर इंडेक्स में अच्छे मौके दिख रहे हैं। दूर के कॉल-पुट बेच कर (पेयर ट्रेड) यहां पर बाजार में कमाई की जा सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:25 PM
Market insight : दायरे में घूमता रहेगा बाजार, श्रीराम फाइनेंस सहित इन शेयरों में दिख रहे हैं कमाई के मौके
Nifty trend : राहुल शर्मा का कहना है कि निफ्टी तेजी पकड़ सकता है, वहीं, बैंक निफ्टी साइडवेज रह सकता है। निफ्टी के लिए 25700 पर सपोर्ट और 26300 पर रेजिस्टेंस दिख सकता है

Market insight : क्या बाजार का सबसे बुरा दौर बीत चुका है, या फिर 26000-26200 के जोन में बाजार के अटकने का जोखिम रहेगा, इन सवालों के जवाब में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो निफ्टी का वोलैटलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 10 के आसपास है और साथ ही दिसंबर महीने का सेकेंड हॉफ में निफ्टी का मोमेंटम इंडीकेटर ADX 14 के नीचे है। यह सब देख कर लग रहा है कि अगले 10-15 दिन में निफ्टी में बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। हो सकता है निफ्टी रेंजबाउंड मूवमेंट जारी रखे।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार में लीडरशिप की कमी दिख रही है। लेकिन दूसरी तरफ मंदी में भी लीडरशिप नहीं है। निफ्टी में किसी बड़ी गिरावट का भी डर नहीं हैं। ओवर ऑल देखें तो निफ्टी-बैंक निफ्टी के दायरे में रहने की उम्मीद दिख रही है। उनका यह भी कहना है कि निफ्टी तेजी पकड़ सकता है, वहीं, बैंक निफ्टी साइडवेज रह सकता है। निफ्टी के लिए 25700 पर सपोर्ट और 26300 पर रेजिस्टेंस दिख सकता है। निफ्टी को नई तेजी पकड़ने के लिए इस रेजिस्टेंस से पार पाना होगा। तब तक बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक रहें।

राहुल शर्मा की राय है कि एक ऑप्शन राइटर के तौर पर इंडेक्स में अच्छे मौके दिख रहे हैं। दूर के कॉल-पुट बेच कर (पेयर ट्रेड) यहां पर बाजार में कमाई की जा सकती है।

श्रीराम फाइनेंस में 900-930 रुपए का टारगेट मुमकिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें