Market trend : मार्केट आउटलुक और कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए DRChoksey FinServ के MD देवेन चोकसी ने कहा कि बाजार के लिए स्थितियां काफी अनुकूल हो चुकी हैं। बाजार में आज का करेक्शन तेज उछाल के बाद आया हेल्दी करेक्शन है। देवेन चोकसी की राय है कि बड़ी तेजी के बाद बाजार में थोड़े करेक्शन होते हैं। बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा है अगर बाजार में कोई प्राइस करेक्शन आता है तो हमें उसमें खरीदारी के मौके खोजने चाहिए।
