Get App

Market insight : मार्केट का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा, करेक्शन में मेटल, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयरों में खोजें निवेश के मौके

Stock market : देवेन ने कहा कि एक्सचेंज, डिपॉजिटरी और ब्रोकरेज जैसे कारोबार में ग्रोथ के काफी मौके दिख रहे हैं। देश में लोगों की निवेश करने की क्षमता और इच्छा दोनों में बढ़त हो रही है। इसका फायदा बीएसई जैसे शेयरों के मिल रहा है। एनएसई के शेयर अभी लिस्ट नहीं हुए हैं। इसलिए बीएसई के लिए कोई कॉम्पिटिशन भी नहीं है। आगे भी एक्सचेंज बिजनेस में तेजी कायम रहने की उम्मीद है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 13, 2025 पर 1:54 PM
Market insight : मार्केट का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा, करेक्शन में मेटल, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयरों में खोजें निवेश के मौके
देवेन का मानना है कि मेटल कंपनियों में निवेश के मौके बन रहे हैं। मेटल सेक्टर में कॉपर का डिमांड बेहतर हुआ। फेरस और नॉन फेरस दोनों तरह की मेटल कंपनियों में निवेश के मौके हैं

Market trend : मार्केट आउटलुक और कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए DRChoksey FinServ के MD देवेन चोकसी ने कहा कि बाजार के लिए स्थितियां काफी अनुकूल हो चुकी हैं। बाजार में आज का करेक्शन तेज उछाल के बाद आया हेल्दी करेक्शन है। देवेन चोकसी की राय है कि बड़ी तेजी के बाद बाजार में थोड़े करेक्शन होते हैं। बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा है अगर बाजार में कोई प्राइस करेक्शन आता है तो हमें उसमें खरीदारी के मौके खोजने चाहिए।

वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की अर्निंग में सुधार की संभावना

चौथी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि इस अवधि के नतीजे पिछली तीन तिमाहियों के नतीजों से अच्छे रहे हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में मांग में मजबूती आने की उम्मीद है। इसके अलावा इस अवधि में कंपनियों की उत्पादन लागत भी कम रहने की उम्मीद है। ऐसे में वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की अर्निंग में सुधार की संभावना है।

निवेश के नजरिए इंजीनिरिंग IT कंपनियां बेहतर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें