ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर ED ने आज छापा मारा हैं। इन कंपनियों में विंजो (WinZo) और गेम्सक्राफ्ट (Gamescraft) हैं। इन दोनों कंपनियों के करीब 11 लोकेशन पर ED ने धरपकड़ शुरू की है। ये दोनों कंपनियों बेंगलुरु और दिल्ली से कामकाज करती हैं। ED के इस एक्शन की वजह कंपनी पर लगाए गए आरोप हैं। दरअसल इन दोनों कंपनियों पर आरोप लगे हैं कि ये एल्गोरिद्म के साथ छेड़छाड़ करती हैं। इसकी वजह से गेम खेलने वाले यूजर्स को नुकसान होता है। और फायदा इन कंपनियों को होगा।
