Get App

WinZo और गेम्सक्राफ्ट पर ED का धप्पा! यूजर्स के साथ 'खेल' करना पड़ा भारी, 11 लोकेशन पर सर्च जारी

ऑनलाइन गेमिंग की ये दोनों कंपनियां- विंजो और गेम्सक्राफ्ट पर आरोप है कि ये Algorithms से छेड़छाड़ करती थीं जिसकी वजह से यूजर्स को नुकसान होता था। इन आरोपों के बाद ही आज 11 लोकेशन पर छापेमारी चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:13 PM
WinZo और गेम्सक्राफ्ट पर ED का धप्पा! यूजर्स के साथ 'खेल' करना पड़ा भारी, 11 लोकेशन पर सर्च जारी
ED ने विंजो और गेमक्राफ्ट के जिन 11 लोकेशन पर छापेमारी की है उनमें 5 बेंगलुरु, 4 दिल्ली और दो गुड़गांव में हैं

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर ED ने आज छापा मारा हैं। इन कंपनियों में विंजो (WinZo) और गेम्सक्राफ्ट (Gamescraft) हैं। इन दोनों कंपनियों के करीब 11 लोकेशन पर ED ने धरपकड़ शुरू की है। ये दोनों कंपनियों बेंगलुरु और दिल्ली से कामकाज करती हैं। ED के इस एक्शन की वजह कंपनी पर लगाए गए आरोप हैं। दरअसल इन दोनों कंपनियों पर आरोप लगे हैं कि ये एल्गोरिद्म के साथ छेड़छाड़ करती हैं। इसकी वजह से गेम खेलने वाले यूजर्स को नुकसान होता है। और फायदा इन कंपनियों को होगा।

अभी तक इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, जिन 11 लोकेशन पर छापेमारी हुई है। उनमें 5 बेंगलुरु, 4 दिल्ली और दो गुड़गांव में हैं। ED के बेंगलुरु ऑफिस ने ये छापेमारी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने विंजो और गेमक्राफ्ट के CEO, COO और CFO के घरों पर रेड मारा है। इस छापेमारी के दौरान ED ऐसे सबूत खोज रही है जिससे एल्गोरिद्म से छेड़छाड़ की बात की पुष्टि हो सके।

बात यहीं खत्म नहीं होती। ED के सर्च में ये भी पता चला है कि प्रमोटर्स के पास क्रिप्टो वॉलेट भी हैं। इससे ये शक बढ़ रहा है कि क्रिप्टो वॉलेट के जरिए वो ब्लैकमनी इधर से उधर कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें