Get App

Market insight : बाजार को किसी ट्रिगर का इंतजार, इन लेवल्स पर SBI सबसे बेहतर दांव - नूरेश मेरानी

Market trend : नूरेश मेरानी ने कहा कि बाजार में काफी रेंजबाउंड मूवमेंट देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी 25,000-25,200 के बीच ही घूम रहा है। पहले यह एक ब्रेकआउट पॉइंट था। उसके बाद बाजार में कोई फॉलो अप नहीं है। जब तक एक मोमेंटम मूव एक ट्रिगर नहीं मिलता तब तक बाजार में मोमेंटम नहीं आ सकता

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 12:29 PM
Market insight : बाजार को किसी ट्रिगर का इंतजार, इन लेवल्स पर SBI सबसे बेहतर दांव - नूरेश मेरानी
नूरेश मेरानी ने कहा कि कुल मिलाकर देखें तो प्राइवेट बैंकों में मोमेंटम कम है लेकिन इनका ट्रेंड अभी भी तेजी का है। चाहे वो छोटे बैंक ही क्यों न हों

Stock market : बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक फिसलकर फ्लैट कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज दबाव देखने को मिल रहा है। ऑटो शेयरों में आज अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब एक फीसदी चढ़ा है। टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। मेटल शेयर चमके हैं। वहीं, FMCG, डिफेंस और सरकारी बैंकों पर दबाव देखने को मिला है।

ऐसे में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए nooreshtech.co.in के नूरेश मेरानी ने कहा कि बाजार में काफी रेंजबाउंड मूवमेंट देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी 25,000-25,200 के बीच ही घूम रहा है। पहले यह एक ब्रेकआउट पॉइंट था। उसके बाद बाजार में कोई फॉलो अप नहीं है। एक साल पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो हम पिछले साल जुलाई-अगस्त में भी 25000 के आसपास ही थे। जब तक एक मोमेंटम मूव एक ट्रिगर नहीं मिलता तब तक बाजार में मोमेंटम नहीं आ सकता। ग्लोबल मार्केट पर भी नजर डालें तो ग्लोबल इंडेक्सों में जो तेजी आई है वो ट्रेड डील के बाद ही आई है।

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए नूरेश मेरानी ने कहा कि उनको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर अच्छा लग रहा है। स्टॉक के लिए 780 से 800 पर अच्छा बेस बना हुआ है स्टॉक में 830 एक ब्रेकआउट पॉइंट है जो लास्ट दो चार वीक में कई बार टेस्ट हो चुका है। अब क्यूआईपी भी आ चुका है। इन लेवल्स पर SBI सबसे बेस्ट लगता है।

Colgate Palmolive share price : कमजोर नतीजों के बाद 2% टूटा शेयर, गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने दी 'Sell'कॉल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें