Market trend : बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी आज इंट्राडे में 23300 के पार निकला। इस रैली को रिलायंस लीड कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जबरदस्त एक्शन है। दोनों इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी तक चढ़े है। रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निचले स्तरों से आज IT में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। MPHASIS और टाटा टेक 2-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। TCS और इंफोसिस में भी आज के लो से करीब 3-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।