Get App

बाजार को अब ट्रंप के टैरिफ से डर नहीं लगता, RBI से ब्याज दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद - फोर्ट कैपिटल के पराग ठक्कर

पराग ने कहा कि बजट से पता चलता है कि सरकार अब रुरल इकोनॉमी और मिडिल क्लास पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसको ध्यान में रख कर ही फोर्ट कैपिटल ने एफएमसीजी में एक्पोजर बढ़ाया है। टू व्हीलर में अच्छी रैली के बाद मुनाफावसूली की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:19 PM
बाजार को अब ट्रंप के टैरिफ से डर नहीं लगता, RBI से ब्याज दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद - फोर्ट कैपिटल के पराग ठक्कर
पराग ठक्कर ने कहा कि बजट के बाद उन्हें निवेश के नजरिए से SBI, Bank Nifty, Tcs, Divis,ITC, Bajaj finance और TVS के शेयर अच्छे लग रहे हैं

बजट के बाद मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए फोर्ट कैपिटल ( Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि इस बार के बजट में कंजम्प्शन को बूस्ट मिला है। सरकार की तरफ से खपत बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने FMCG में एक्सपोजर बढ़ाया है। पराग ने आगे कहा कि RBI से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद है। RBI से दर कटौती के लिहाज से SBI पसंद है। वित्त मंत्री ने खपत बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए है। आगे बाजार की चाल स्थिर रहने की उम्मीद है। बाजार ट्रंप टैरिफ से अब नहीं डरेगा। पराग की राय है कि ट्रंप टैरिफ का महंगाई पर बड़ा असर नहीं होगा।

पराग ने आगे कहा कि बजट से पता चलता है कि सरकार अब रुरल इकोनॉमी और मिडिल क्लास पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसको ध्यान में रख कर ही फोर्ट कैपिटल ने एफएमसीजी में एक्पोजर बढ़ाया है। टू व्हीलर में अच्छी रैली के बाद मुनाफावसूली की गई है। पिछली तीन तिमाही से एफएमसीजी के नतीजे कमजोर आ रहे हैं। ऐसे में अब ये सेक्टर एक अच्छा कॉन्ट्रा बॉय नजर आ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए बजट के बाद फोर्ट कैपिटल के पोर्टफोलियों में एचयूएल, ज्योति लैब और आईटीसी जैसे शेयर और जोड़े गए हैं।

आईटीसी पर बात करते हुए पराग ने कहा कि सिगरेट पर किसी टैक्स की बात नहीं कही गई है। आईटीसी का भी एफएमसीजी में 20000 करोड़ रुपए का बिजनेस है। वित्त मंत्री के टैक्स राहत के ऐलान से आईटीसी को भी फायदा होगा। कल आरबीआई दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इसके साथ ही अगर लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय किए जाते हैं तो बैंकिंग सिस्टम को फायदा होगा। ऐसे में आगे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा एनबीएफसी कंपनियों में आवास फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर भी पराग का बुलिश नजरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें