बजट के बाद मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए फोर्ट कैपिटल ( Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि इस बार के बजट में कंजम्प्शन को बूस्ट मिला है। सरकार की तरफ से खपत बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने FMCG में एक्सपोजर बढ़ाया है। पराग ने आगे कहा कि RBI से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद है। RBI से दर कटौती के लिहाज से SBI पसंद है। वित्त मंत्री ने खपत बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए है। आगे बाजार की चाल स्थिर रहने की उम्मीद है। बाजार ट्रंप टैरिफ से अब नहीं डरेगा। पराग की राय है कि ट्रंप टैरिफ का महंगाई पर बड़ा असर नहीं होगा।