Get App

Market Report: सेंसेक्स ने लगाया 514 अंकों का उछाल, निफ्टी 15,550 के ऊपर बंद, मेटल्स शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

BANK OF BARODA मुनाफे से करीब 1050 करोड़ के घाटे में आया। NPA में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2021 पर 8:31 PM
Market Report: सेंसेक्स ने लगाया 514 अंकों का उछाल, निफ्टी 15,550 के ऊपर बंद, मेटल्स शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

03:35 PM

बाजार में आज शानदार बढ़त देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पर बंद होने में कामयाब रहा।बाजार में 7 साल बाद शानदार मई महीना रहा है।  मई महीने  निफ्टी और सेसेंक्स  6.5 फीसदी चढ़े है। वहीं बैंक निफ्टी इस महीने 8.5 फीसदी चढ़ा।

आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। वहीं FMCG, बैंकिंग, फार्मा शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। RIL 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें