Get App

Sensex 209 अंक उछला- Nifty 15,750 के पार हुआ बंद, IT, metal, financial शेयरो ने दिखाई चमक

जुलाई सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक दिखी और अंत में निफ्टी 15750 के पार बंद होने में कामयाब रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2021 पर 6:14 PM
Sensex 209 अंक उछला- Nifty 15,750 के पार हुआ बंद, IT, metal, financial शेयरो ने दिखाई चमक

03:35 PM

जुलाई सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक दिखी और अंत में निफ्टी 15750 के पार बंद होने में कामयाब रहा। बाजार को आज RIL, tata steel, hindalco और sbi जैसे शेयरों से सहारा मिला और कारोबार के आखिरी घंटे में बैंक निफ्टी ने स्मार्ट रिकवरी दिखाई।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 209.36 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी  69.05 अंक यानी  0.44 फीसदी मजबूत होकर 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ। 



03:03 PM

Mahindra Holidays Q1 (YoY)। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंसो घाटा  27.6  करोड़ रुपये से घटकर 21.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय  294करोड़ रुपये  से बढ़कर  371 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनीने  2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का एलान किया है।  

02: 52 PM

Welspun Corp Q1 (YoY)। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 53  करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 2014 करोड़ रुपये से घटकर  1242 करोड़ रुपये पर रही है।   

सब समाचार

+ और भी पढ़ें