Get App

Market trend : यह एक ट्रेडिंग मार्केट है न कि ट्रेंडिंग, बहुत ज्यादा अक्रामक दांव लगाने से बचें -सहज अग्रवाल

Market setup : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल ने कहा कि बाजार इस समय कंसोलीडेशन के दौर में दिख रहा है। जब भी बाजार कंसोलीडेशन में होता है आपको एक रेंज के अंदर वोलैटिलिटी देखने को मिलती है। यह एक ट्रेडिंग मार्केट है न कि ट्रेंडिंग मार्केट। इस बात को ध्यान में ही रखकर अपनी रणनीति बनाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 3:14 PM
Market trend : यह एक ट्रेडिंग मार्केट है न कि ट्रेंडिंग, बहुत ज्यादा अक्रामक दांव लगाने से बचें -सहज अग्रवाल
सहज अग्रवाल ने कहा बाजार में सर्तक रहे बहुत एग्रेसिव ट्रेड से बचें। सीमित अप साइड के लिए ही दांव लगाएं। फिलहाल बाजार में बहुत ज्यादा एग्रेसिव होने वाला सेटअप नजर नहीं आ रहा है

Market trend: टैरिफ वॉर गहराने से बाजार में आज बिकवाली का भूचाल देखने को मिल रहा है। बाजार में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 3000 अंक नीचे कारोबार कर रहा है निफ्टी 1000 अंक टूट गया है। मिडकैप-स्मॉलकैप ने भी 4 फीसदी का गोता लगाया है। आज की गिरावट से निवेशकों के 20 लाख करोड़ हुए साफ हो गए हैं। फीयर या वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 64 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। प्रतिशत में देखें तो इसमें सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई है।

ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल ने कहा कि बाजार इस समय कंसोलीडेशन के दौर में दिख रहा है। जब भी बाजार कंसोलीडेशन में होता है आपको एक रेंज के अंदर वोलैटिलिटी देखने को मिलती है। यह एक ट्रेडिंग मार्केट है न कि ट्रेंडिंग मार्केट। इस बात को ध्यान में ही रखकर अपनी रणनीति बनाएं। बाजार में आगे भी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। इस में बाउंस बैक भी आ सकते हैं लेकिन इसके टिकाऊ रहने पर संदेह है। बाजार में कंसोलीडेशन होने की संभावना ज्यादा लग रही है। ये बाजार की मीडियम टर्म व्यू है।

शॉर्ट टर्म की बात करें तो हमें निफ्टी और बैंक निफ्टी के शॉर्ट टर्म लेवल्स को ध्यान में रखकर काम करना होगा। बैंक निफ्टी आज अगर 50200 के नीचे बंद हुआ तो गिरावट बढ़ सकती है। बाजार में सर्तक रहे बहुत एग्रेसिव ट्रेड से बचें। सीमित अप साइड के लिए ही दांव लगाएं। फिलहाल बाजार में बहुत ज्यादा एग्रेसिव होने वाला सेटअप नजर नहीं आ रहा है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें