Get App

Market mood: क्या बाजार में लगातार पांचवें दिन कायम रह पाएगी मजबूती, निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 25500 का स्तर?

Market trend : बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 25,200-25,300 के जोन में है। इसके ऊपर जाने पर 25,500 पर अगले रेजिस्टेंस्टेंस देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर, तत्काल सपोर्ट 25,000 पर दिख रहा है,उसके बाद 24,900 पर अगला सपोर्ट है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 9:41 AM
Market mood: क्या बाजार में लगातार पांचवें दिन कायम रह पाएगी मजबूती, निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 25500 का स्तर?
निफ्टी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 25,100 के स्तर से ऊपर ब्रेकआउट दिया है और वायदा सेगमेंट में यह इस स्तर से ऊपर बंद भी हुआ

Market today : मंगलवार, 10 जून को एशियाई शेयरों में आई तेजी के बीच फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में आज भी तेजी के साथ शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। 9.5 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 77 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 25,257.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही थी और निफ्टी ने आठ महीने के उच्चतम स्तर 25,160 पर जाता दिखा था। इस दौरान रियल एस्टेट शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी हुई। निफ्टी में 25,100 के स्तर पर बुल्स और बियर्स के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। जबकि सेंसेक्स 250 अंक ऊपर रहा। अच्छे ग्लोबल संकेतों और घरेलू मौद्रिक नीति में बदलाव से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने दूसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 9 जून को 1,992 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 15वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 3,503 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 15 के स्तर से नीचे रहा, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली। पिछले सत्र की तेज गिरावट के बाद यह 0.43 फीसदी बढ़कर 14.69 के स्तर पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें