Get App

Market next week: 400 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल-डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निफ्टी में हालिया कंसोलीडेशन समय-समय पर करेक्शन आने का संकेत है। ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक पॉजिटिव नजरिया बनाए रखने की सलाह होगी जब तक निफ्टी 22,200 के स्तर से ऊपर टिका हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 1:36 PM
Market next week: 400 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल-डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock Market : तेज उछाल के बाद निफ्टी में कंसोलीडेशन होता दिख रहा है जो एक अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन ब्रेकआउट ऊपर की ओर होगा

Market news : ब्रॉडर इंडेक्स ने पिछले वित्तीय वर्ष की तेजी 1 अप्रैल से शुरू हुए वित्त वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में भी जारी रखी। बढ़ते जियो पोलिटिकल तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, एफआईआई की बिकवाली, उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई पॉलिसी और फेड द्वारा दर कटौती में संभावित देरी जैसे मिलेजुले संकेतों के बीच बीते हफ्ते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में वोलैटिलिटी देखने को मिली।

5 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 596.87 या 0.81 फीसदी बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 186.8 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 22,513.70 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप में 7 फीसदी, 4 फीसदी और 1 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार किया और 50,152.35 की नई ऊंचाई को छुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स 6.7 फीसदी, निफ्टी मेटल 5.3 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक 4.2 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी 4 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,835.75 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। 400 स्मॉल कैप शेयर 10-52 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। बेस्ट एग्रोलाइफ, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, सेंट्रम कैपिटल, एंड्रयू यूल एंड कंपनी, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), ओसवाल ग्रीनटेक, मनाली पेट्रोकेमिकल्स और प्राइमो केमिकल्स में 28-52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर रामा स्टील ट्यूब्स, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, आशापुरा माइनकेम, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, मेट्रो ब्रांड्स, गुजरात थेमिस बायोसिन, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी और हेरिटेज फूड्स में गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें