Market news : ब्रॉडर इंडेक्स ने पिछले वित्तीय वर्ष की तेजी 1 अप्रैल से शुरू हुए वित्त वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में भी जारी रखी। बढ़ते जियो पोलिटिकल तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, एफआईआई की बिकवाली, उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई पॉलिसी और फेड द्वारा दर कटौती में संभावित देरी जैसे मिलेजुले संकेतों के बीच बीते हफ्ते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में वोलैटिलिटी देखने को मिली।