Market This Week : 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। ये इंडेक्स तिमाही आय, मानसून की प्रगति और सितंबर की बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत, अच्छे ग्लोबल आंकड़ों के बीच नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, संभावित मंदी और भू-राजनीतिक तनाव के डर ने इंडेक्स को रिकॉर्ड स्तरों से नीचे ढ़केल दिया। इस हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स 350.77 अंक या 0.43 फीसदी गिरकर 80,981.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 117.15 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 24,717.70 पर बंद हुआ।
