Get App

Market next week: 56 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-32% की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week: निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर है लेकिन बाजार का नियर-टर्म अपट्रेंड स्टेटस बरकरार है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में कुछ और कमजोरी आने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 1:55 PM
Market next week: 56 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-32% की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market news:निफ्टी आईटी और रियल्टी में 3-3 फीसदी की गिरावट आई है, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट आई

Market This Week : 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। ये इंडेक्स तिमाही आय, मानसून की प्रगति और सितंबर की बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत, अच्छे ग्लोबल आंकड़ों के बीच नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, संभावित मंदी और भू-राजनीतिक तनाव के डर ने इंडेक्स को रिकॉर्ड स्तरों से नीचे ढ़केल दिया। इस हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स 350.77 अंक या 0.43 फीसदी गिरकर 80,981.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 117.15 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 24,717.70 पर बंद हुआ।

हालांकि, ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, बीएसई लार्जकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स स्पाट स्तर पर बंद हुआ। 26 जुलाई को निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,078.30 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 1 अगस्त को 82,129.49 का नया हाई बनाया।

अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी आईटी और रियल्टी में 3-3 फीसदी की गिरावट आई है, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट आई और निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की और निफ्टी फार्मा और मीडिया में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस सप्ताह अपनी बिकवाली जारी रखी। उन्होंने 12,756.26 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 17,226.06 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदकर इसकी भरपाई की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें