Market This Week : 9 मई को खत्म हुए वोलेटाइल सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्सों की तरह ही ब्रॉडर मार्केट में भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़त तनाव के बीच तीन सप्ताह से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। बीएसई मिड और लार्जकैप इंडेक्सों में 1.4-1.5 फीसदी की गिरावट आई,जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में इस सप्ताह 1.3 फीसदी की गिरावट आई। इस सप्ताह सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 338.7 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 24,008 पर बंद हुआ।
