Get App

Market next week : सीमा पर तनाव के चलते तीन हफ्तों से जारी बढ़त का सिलसिला टूटा, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock markets : बेंचमार्क इडेक्सों ने तीन सप्ताह की बढ़त का सिलसिला एक प्रतिशत की गिरावट के साथ खत्म कर दिया। निफ्टी 50 में शामिल लगभग 40 शेयर वीकली बेसिस पर लाल निशान में बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 3:23 PM
Market next week : सीमा पर तनाव के चलते तीन हफ्तों से जारी बढ़त का सिलसिला टूटा, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market cues : शॉर्ट टर्म में,मंदड़िये बढ़त हासिल करने के लिए इंडेक्स को 24,000 से नीचे धकेलने की कोशिश कर सकते हैं। 23,900 से नीचे की गिरावट से बाजार में मंदी की संभावना बढ़ सकती है

Market This Week : 9 मई को खत्म हुए वोलेटाइल सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्सों की तरह ही ब्रॉडर मार्केट में भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़त तनाव के बीच तीन सप्ताह से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। बीएसई मिड और लार्जकैप इंडेक्सों में 1.4-1.5 फीसदी की गिरावट आई,जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में इस सप्ताह 1.3 फीसदी की गिरावट आई। इस सप्ताह सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 338.7 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 24,008 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार चौथे सप्ताह नेट बॉयर बने रहे, उन्होंने 5,087.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने सप्ताह के दौरान 10,450.96 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 6.5 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.4 फीसदी, तथा निफ्टी बैंक, फार्मा, एनर्जी, ऑयल एंड गैस में इस सप्ताह 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो और मीडिया में एक फीसदी से अधिक की बढ़त रही।

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.3 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें केसोल्व्स इंडिया, जेनसोल इंजीनियरिंग, केआर रेल इंजीनियरिंग, जिंदल सॉ, सेंचुरी एनका, एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 15-27 फीसदी की गिरावट आई। जबकि टाइमक्स ग्रुप इंडिया, केपीआर मिल, फेज थ्री, ट्रांसपेक इंडस्ट्री, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, आर आर केबल, सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया, एस पी अपैरल्स में 20-36 फीसदी की बढ़त हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें