Market this week : 24 जनवरी के खत्म हुए हफ्ते में भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। वीकली बेसिस पर सेंसेक्स 0.56 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.48 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में भी बिकवाली रही। इसके चलते बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का ज्यादा पिटाई देखने को मिली है। इसके चलते मिडकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 2.46 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 4.05 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है।