Get App

Market next week : मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स ने किया अंडरपरफॉर्म, लेकिन इन 20 स्मॉलकैप शेयरों में लगाई 30% तक की छलांग

Market this week : सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 4.3 फीसदी की बढ़त हुई,निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.5फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो, आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 12:48 PM
Market next week : मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स ने किया अंडरपरफॉर्म, लेकिन इन 20 स्मॉलकैप शेयरों में लगाई 30% तक की छलांग
Market Outlook: ग्लोबल स्तर पर,अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड टेंशन में कमी,साथ ही कमजोर अमेरिकी डॉलर से भारत जैसे उभरते बाजारों को मध्यम अवधि में सपोर्ट मिलेगा

Market news : मिड और स्मॉलकैप शेयरों का मिलाजुला प्रदर्शन दूसरे हफ्ते में भी जारी रहा। 2 मई को खत्म हुए वोलेटाइल हफ्ते में मिड और स्मॉल कैप इंडेक्सों ने सेंसेक्स और निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, लार्ज कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 307.35 अंक या 1.2 फीसदी बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ।

अप्रैल महीने में सेंसेक्स-निफ्टी में 3.5 फीसदी की बढ़त हुई है। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 4.3 फीसदी की बढ़त हुई,निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो, आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई। हालांकि,निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.7 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार तीसरे सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखते हुए 7,680.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 9,269.47 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, जेनसोल इंजीनियरिंग, टैनफैक इंडस्ट्रीज, राजू इंजीनियर्स, तेजस नेटवर्क्स, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, केआर रेल इंजीनियरिंग, आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, गोदरेज एग्रोवेट, रिप्रो इंडिया, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, एसएमएल इसुजु में 12-25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें