Market news : मिड और स्मॉलकैप शेयरों का मिलाजुला प्रदर्शन दूसरे हफ्ते में भी जारी रहा। 2 मई को खत्म हुए वोलेटाइल हफ्ते में मिड और स्मॉल कैप इंडेक्सों ने सेंसेक्स और निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, लार्ज कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 307.35 अंक या 1.2 फीसदी बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ।
