Market Outlook: वीकली आधार पर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% से ज्यादा गिरे। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और मिरे एसेट स्मॉलकैप फंड (Mirae Asset Small Cap Fund) के बारे में बाते करते हुए Mirae Asset MF के फंड मैनेजर वरुण गोयल (Varun Goel) ने कहा कि पिछले 1 साल में इकोनॉमिक ग्रोथ में साइक्लिकल डिप देखने को मिली। साइक्लिकल डिप से कॉरपोर्टे अर्निंग पर असर देखने को मिली। FY25 में निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ 4-5% ही थी। FY25 में स्मौलकैप स्पेस की अर्निंग ग्रोथ -15% थी। FY26 में बाजार रिकवरी मोड में रहेगा। GDP ग्रोथ, अर्निंग ग्रोथ में रिकवरी संभव है। उन्होंने कहा कि FY26 में निफ्टी में 12% और स्मॉलकैप में अर्निंग ग्रोथ 20-25% तक संभव है।