Get App

Market outlook: लंबी दौड़ के बाद बाजार ने लिया विराम, जानिए 19 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच, घरेलू इंडेक्सों ने दिन की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की। लेकिन शुरुआती घंटों में कुछ रिकवरी हुई। जिसके चलते कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग के अधिकांश हिस्से में सपाट कारोबार हुआ। लेकिन दूसरे भाग में, मंदड़ियों ने बाजार पर कब्ज़ा कर लिया और सेंसेक्स-निफ्टी को लाल रंग में ढ़केल दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 9:06 PM
Market outlook: लंबी दौड़ के बाद बाजार ने लिया विराम, जानिए 19 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market, Market Outlook, Sensex, Nifty, Bank Nifty, Share Market, Stock Market News, Stock Market,मार्केट, मार्केट आउटलुक, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी, शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट न्यूज, स्टॉक मार्केट

Market news : 18 दिसंबर को बाजार कई दिनों की तेजी के बाद आराम के मूड में दिखा। कारोबार के अंत में ये हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी 21,400 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 71,315.09 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 38 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 21,418.70 के स्तर पर बंद हुआ। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच, घरेलू इंडेक्सों ने दिन की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की। लेकिन शुरुआती घंटों में कुछ रिकवरी हुई। जिसके चलते कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग के अधिकांश हिस्से में सपाट कारोबार हुआ। लेकिन दूसरे भाग में, मंदड़ियों ने बाजार पर कब्ज़ा कर लिया और सेंसेक्स-निफ्टी को लाल रंग में ढ़केल दिया।

19 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज का रेंजबाउंड कारोबार 38 अंकों ने नुकसान के साथ 21,418.65 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मीडिया और फार्मा बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे, जबकि रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली। 0.22 फीसदी और 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें