Edelwise Mutual Funds Report on Market : बाजार में गिरावट से निवेशकों का भरोसा हिल गया है, लेकिन गिरावट से निवेशकों को घबराने के जरूरत नही है। एडलवाइस की रिपोर्ट के मुताबिक करेक्शन के बाद बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। एडलवाइस की भारतीय बाजार पर आई इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 10 साल में भारतीय बाजार में 10 बड़े करेक्शन हुए हैं। कोई भी बड़ा करेक्शन 3 महीने से ज्यादा नहीं टिका है। US टैरिफ वॉर से भारत को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत का ट्रेड डेफिसिट काफी कम है। पिछले 10 साल में भारत की GDP ग्रोथ मजबूत रही है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत की GDP ग्रोथ सबसे ज्यादा है।