Market news: भारतीय इक्विटी इंडेक्स 13 जनवरी को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,022.77 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 76,356.14 पर और निफ्टी 344.05 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23,087.45 पर बंद हुआ है। आज लगभग 458 शेयरों में तेजी आई, 3208 शेयरों में गिरावट आई और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ट्रेंट,अडानी एंटरप्राइजेज,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स,बीपीसीएल और पावर ग्रिड कॉर्प निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। जबकि टीसीएस,इंडसइंड बैंक,एक्सिस बैंक और एचयूएल निफ्टी के सबसे बड़े गेनरों में रहे।
