Get App

Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार,जानिए 22 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news: निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व में रही, जबकि सबसे ज्यादा बढ़त एचडीएफसी बैंक,बजाज ऑटो,एशियन पेंट्स,एमएंडएम और आयशर मोटर्स में दिखी। ऑटो को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 4:22 PM
Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार,जानिए 22 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues: एक दिन के विराम के बाद, मिड और स्मॉलकैप ने 1.66 फीसदी और 1.47 फीसदी की हानि के साथ अपने अंडरपरफॉर्मेंस को जारी रखा। बुलिश डायवर्जेंस लंबे समय तक नहीं टिक पाया

Stock market : 21 अक्टूबर को निफ्टी 24,800 से नीचे बना रहा और भारतीय इक्विटी सूचकांक कमजोरी लेकर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.48 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,151.27 पर और निफ्टी 112.50 अंक या 0.45फीसदी की गिरावट के साथ 24,741.50 पर बंद हुआ। लगभग 1096 शेयरों में तेजी आई, 2766 शेयरों में गिरावट आई और 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व में रही, जबकि सबसे ज्यादा बढ़त एचडीएफसी बैंक,बजाज ऑटो,एशियन पेंट्स,एमएंडएम और आयशर मोटर्स में दिखी।

ऑटो को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। एफएमसीजी,मेटल, कैपिटल गुड्डस, पावर, रियल्टी, आईटी, तेल और गैस तथा मीडिया में 1-3 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी 1.5 फीसदी की गिरावट आई।

22 अक्तूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें