Stock market : 21 अक्टूबर को निफ्टी 24,800 से नीचे बना रहा और भारतीय इक्विटी सूचकांक कमजोरी लेकर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.48 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,151.27 पर और निफ्टी 112.50 अंक या 0.45फीसदी की गिरावट के साथ 24,741.50 पर बंद हुआ। लगभग 1096 शेयरों में तेजी आई, 2766 शेयरों में गिरावट आई और 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
