Stock market : 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,426.46 पर और निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 912 शेयरों में तेजी रही, 2828 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।