Stock market : बाजार आज 03 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 19200 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 282.88 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 64363.78 पर और निफ्टी 97.30 अंक या 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 19230.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2215 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, 1351 शेयर गिरे हैं। जबकि 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एलटीआई माइंडट्री और टाइटन कंपनी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।