Get App

Market outlook : लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 06 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market news : आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बढ़त के साथ खुलने को बाद निफ्टी दिन के अधिकांश हिस्से में सीमित दायरे में रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 9:20 PM
Market outlook : लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 06 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock market : निफ्टी को 19250-19300 के स्तर के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। हमें 19200 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है

Stock market : बाजार आज 03 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 19200 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 282.88 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 64363.78 पर और निफ्टी 97.30 अंक या 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 19230.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2215 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, 1351 शेयर गिरे हैं। जबकि 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एलटीआई माइंडट्री और टाइटन कंपनी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाज़ार में आज भी तेजी देखने को मिली है। ये लगभग 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बढ़त के साथ खुलने को बाद निफ्टी दिन के अधिकांश हिस्से में सीमित दायरे में रहा और अंत में 19,226.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की तेजी में सभी सेक्टर्स ने योगदान दिया। रियल्टी, तेल एवं गैस और बैंकिंग सबसे ज्यादा तेजी रही।

निफ्टी दो दिन की बढ़त के बाद अब रजिस्टेंस जोन में आ गया है। निफ्टी  को 19276 के आसपास 100 ईएमए के तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। अब हमें इंडेक्स को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। जब तक निफ्टी 19400 से ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट नहीं देता तब तक इंतजार करें। अगर निफ्टी 19400 के ऊपर जाने में कामयाब नहीं होता तो फिर इसमें फिर से कमजोरी हावी हो जाएगी। हालांकि, बाजार में इस समय अच्छे शेयरों की कमी नहीं है। ऐसे में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर नजर रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें