Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार में जोश दिखा है। BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में खरीदारी देखने को मिली है। IT,ऑटो, एनर्जी शेयरों में अच्छी तेजी रही है। PSE,मेटल और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी रही है। फार्मा औऱ FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स, और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 10 पैसे मजबूत होकर 83.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1619 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 469 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 511 अंक चढ़कर 49803 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 781 अंक चढ़कर 53,195 पर बंद हुआ है।