Get App

Market outlook : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखा जोश, जानिए 10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market news : निफ्टी 23,000 से ऊपर पहुंच गया है इसके ऊपर मजबूती से बंद हुआ है। मौजूदा टेक्निकल ढांचे को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23,300 के आसपास के अपने ऑलटाइम को पार करके नया हाई लगाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 7:59 PM
Market outlook : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखा जोश, जानिए 10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
निफ्टी 23,000 से ऊपर पहुंच गया है इसके ऊपर मजबूती से बंद हुआ है। मौजूदा टेक्निकल ढांचे को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23,300 के आसपास के अपने ऑलटाइम को पार करके नया हाई लगाएगा

Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार में जोश दिखा है। BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में खरीदारी देखने को मिली है। IT,ऑटो, एनर्जी शेयरों में अच्छी तेजी रही है। PSE,मेटल और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी रही है। फार्मा औऱ FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स, और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 10 पैसे मजबूत होकर 83.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1619 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 469 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 511 अंक चढ़कर 49803 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 781 अंक चढ़कर 53,195 पर बंद हुआ है।

10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में सपाट बंद होने के बाद आज निफ्टी में काफी तेजी आई। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बहुत अच्छा दिख रहा है। निफ्टी अब तक के हाइएस्ट लेवल के करीब बंद हुआ है। जब तक 23000 का स्तर नहीं टूट जाता आगे हमें बाजार में गिरावट पर खरीदारी होने की उम्मीद दिख रही है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23500-23600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निचले स्तर पर, 23000 पर सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है।

मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी 23,000 से ऊपर पहुंच गया है इसके ऊपर मजबूती से बंद हुआ है। मौजूदा टेक्निकल ढांचे को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23,300 के आसपास के अपने ऑलटाइम को पार करके नया हाई लगाएगा। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट अब 22,900 के आसपास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें