Get App

Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 11 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में मंदड़ियों का बोलबाला रहा। धीमी शुरुआत के बाद, बाजार ने नीचे की ओर एकतरफ़ा रुख़ पकड़ा और अंततः 120.85 अंकों की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:56 PM
Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 11 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : पिछले कुछ कारोबीरी सत्रों में 25,400 का स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा था। हालांकि, आज के कारोबार में ये सपोर्ट टूट गया। अगर गिरावट जारी रहती है तो करेक्शन 25,200 अंक की ओर बढ़ सकता है

Stock market : वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुए है। डिफेंस, बैंकिंग, और IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। फार्मा और FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। रियल्टी और मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,355 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 346 प्वाइंट गिरकर 83,190 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 258 प्वाइंट गिरकर 56,956 पर बंद हुआ है। मिडकैप 180 प्वाइंट गिरकर 59,160 पर बंद हुए हैं। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर कंजेशन ज़ोन से ब्रेकडाउन के बाद निफ्टी नीचे की ओर फिसला, जिससे मौजूदा मंदी के रुझान को बल मिला। इसके अलावा इंडेक्स 21-घंटे के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है।

डेली चार्ट पर आरएसआई (14) भी निगेटिव हो गया है,जो कमजोर मोमेंटम का संकेत है। शॉर्ट में, बाजार का रुझान कमजोर रहने की संभावना है जिससे और गिरावट आ सकती है। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 25,250-25,200 पर सपोर्ट है। जबकि ऊपरी स्तरों 25,400 और 25,500 पर रेजिस्टेंस है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में मंदड़ियों का बोलबाला रहा। धीमी शुरुआत के बाद, बाजार ने नीचे की ओर एकतरफ़ा रुख़ पकड़ा और अंततः 120.85 अंकों की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ। रियल्टी और मेटल को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लालनिशान में बंद हुए। आईटी और पीएसयू बैंकिंग स्टॉक सबसे ज्यादा टूटे। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट करेक्शन को सीमित रखने में कामयाब रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें