Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 3 जून को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,550 से नीचे आ गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.24 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 80,737.51 पर और निफ्टी 174.10 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 24,542.50 पर बंद हुआ। लगभग 1701 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 2148 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि बैंक, कैपिटल गुड्स,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, तेल एवं गैस, पावर, निजी बैंक, पीएसयू बैंक इंडेक्सों में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई।