Stock market : आज लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। 26 दिसंबर को निफ्टी 21,450 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 229.84 अंक या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 71,336.80 पर और निफ्टी 91.90 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 21,441.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2063 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1325 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।