Stock Market:24 जनवरी के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 21,450 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 71,060.31 पर और निफ्टी 215.20 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 21,454 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2373 शेयर बढ़े हैं। 1288 शेयर गिरे हैं। वहीं, 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस और पावर 1-2 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।