Stock market : 19 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्सों में मजबूती देखने को मिली और निफ्टी आज 25,400 के आसपास रहा। आज के कारोबारी सत्र में बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी कंपनियों ने बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.57 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 83,184.80 पर और निफ्टी 38.25 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 25,415.80 पर बंद हुआ।
