Stock market : 4 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी आज 19450 के नीचे फिसल गया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 286.06 अंक या 0.44 फीसदी गिरकर 65226.04 पर और निफ्टी 92.70 अंक या 0.47 फीसदी टूटकर 19,436.10 पर बंद हुआ। लगभग 1255 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि 2294 शेयर गिरे हैं। वहीं, 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी निफ्टी के टॉप गेनर हैं।