Market Outlook: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बाजार की मैक्रो पिक्चर काफी अच्छी लग रही है। जीएसटी के नंबर शानदार रहे है जो यह दिखाता है कि GDP के आंकड़े बेहतर आने की उम्मीद है। लीडिंग प्राइवेट बैकों के नतीजो से साफ बता चल रहा है कि बैंक के क्रेडिट ग्रोथ में भी बढ़त देखने को मिली है। ब्याज दरों में और नरमी की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी छमाही में बाजार के और बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स पर दबाव संभव है।
