Get App

Market Outlook: दूसरी छमाही में बाजार के और बेहतर होने की उम्मीद, एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स पर दबाव संभव

Market Outlook: FMCG के कई सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ सुस्त रही है। उन्होंने आगे कहा कि FMCG के अलावा डिस्क्रिशनरी पर फोकस करने की सलाह होगी। कंज्यूमर स्टेप्ल करेक्शन के बाद भी अच्छी ग्रोथ नहीं दिखा रहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 03, 2025 पर 9:37 AM
Market Outlook: दूसरी छमाही में बाजार के और बेहतर होने की उम्मीद, एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स पर दबाव संभव
बाजार में इस समय न्यूट्रल नजरिया रखना बेहतर है।

Market Outlook: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बाजार की मैक्रो पिक्चर काफी अच्छी लग रही है। जीएसटी के नंबर शानदार रहे है जो यह दिखाता है कि GDP के आंकड़े बेहतर आने की उम्मीद है। लीडिंग प्राइवेट बैकों के नतीजो से साफ बता चल रहा है कि बैंक के क्रेडिट ग्रोथ में भी बढ़त देखने को मिली है। ब्याज दरों में और नरमी की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी छमाही में बाजार के और बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स पर दबाव संभव है।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार में इस समय न्यूट्रल नजरिया रखना बेहतर है। डेट मार्केट में भी थोड़ा निवेश किया जा सकता है।

ऑटो पर न्यूट्रल

ऑटो स्पेस पर अभी हमारा नजरिया न्यूट्रल है। क्योंकि इस सेक्टर पर अभी भी टैरिफ का इपेक्ट ज्यादा है। हालांकि टीवीएस मोटर्स जैसे कुछ कंपनियां है जो अच्छा परफॉर्म कर रही है। टीवीएस मोटर्स ने अच्छे नंबर पेश किए। प्रीमियम, ईवी, स्कूटर सेगमेंट सभी में अच्छा कर रही है। वहीं फॉर व्हीलर में एमएंडएम बेहतर कर रहा है। टैक्टर और एसयूवी में कंपनी मार्केट गेन कर रहा है। ट्रैक्टर की बढ़ती बिक्री, इकोनॉमी के लिए बेहतर संकेत दे रही है। फिलहाल इस सेक्टर पर न्यूट्रल नजरिया बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें