Market outlook : ट्रंप की जीत को बाजार की सलामी, जानिए 7 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share markets: आज सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी आई, तेल और गैस, पावर, कैपिटल गुड्स और रियल्टी में 2-2 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की तेजी आई

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
वीकली टाइमफ्रेम चार्ट के मुताबिक निफ्टी में निचले स्तर से वापसी भी बड़े स्तर के हायर बॉटम फॉर्मेशन के संकेत दे रहा है। यह पॉजिटिव संकेत है और यहां से और अधिक उछाल हायर बॉटम रिवर्सल पुष्टि कर सकता है

Stock Market : 6 नवंबर को निफ्टी 24,500 के आसपास घूमता दिखा। भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 फीसदी बढ़कर 80,378.13 पर और निफ्टी 270.70 अंक या 1.12 फीसदी बढ़कर 24,484.00 पर बंद हुआ। आज लगभग 2852 शेयरों में तेजी आई, 964 शेयरों में गिरावट आई और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गेन वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल रहे। जबकि ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ और एचयूएल शामिल रहे।

सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी आई, तेल और गैस, पावर, कैपिटल गुड्स और रियल्टी में 2-2 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की तेजी आई।

7 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज का दिन आईटी शेयरों के नाम रहा। शुरुआती कारोबार में अचानक आई तेजी के बाद पूरे बाजार में एकतरफा तेजी देखने को मिली और निफ्टी 270.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,484.05 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जिसमें आईटी और रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स रहे। मिड और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई और इन्होंने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। इंडेक्स एक डिसेंडिंग ब्रॉडिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देने के कगार पर है। अगर ये ब्रेकआउट सफल रहता है तो निफ्टी हमें 25,130 की और जाता दिख सकता है। जबकि दूसरी तरफ इसके लिए 24,300 पर सपोर्ट दिख रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि मंगलवार को निचले स्तरों से अच्छे उछाल देखने के बाद, निफ्टी में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली। दिन के अंत में निफ्टी 270 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद आज बाजार में पूरे दिन तेजी का रुझान कायम रहा। 24500 के रजिस्टेंस पर हल्का कंसोलीडेशन देखने को मिला और निफ्टी अंततः अपने हाई के पास बंद हुआ।

डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बना। लगातार दो कारोबारी सत्रों में बैक-टू-बैक बुल कैंडल बनाता दिखा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों का अपसाइड बाउंस 23800 के स्तर के आसपास अहम बॉटम रिवर्सल पैटर्न के फॉर्मेशन की पुष्टि कर रहा है। ऐसे में, 24500 के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस से ऊपर एक मजबूत कदम आगे और ज्यादा तेजी ला सकता है।

वीकली टाइमफ्रेम चार्ट के मुताबिक निफ्टी में निचले स्तर से वापसी भी बड़े स्तर के हायर बॉटम फॉर्मेशन के संकेत दे रहा है। यह पॉजिटिव संकेत है और यहां से और अधिक उछाल हायर बॉटम रिवर्सल पुष्टि कर सकता है।

डॉनल्ड ट्रंप की जीत से IT शेयरों में तूफानी तेजी, जानिए क्या कहती है JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट

निफ्टी का अंडरलाइंग शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। 24500 के तत्काल रजिस्टेंस के ऊपर की ओर एक तेज ब्रेकआउट से जल्दी ही 25000 का अगला अपसाइड टारगेट खुलने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24350 पर दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।