Share markets : 24 अप्रैल को निफ्टी 24300 से नीचे चला गया और भारतीय इक्विटी इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 79,801.43 पर और निफ्टी 82.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,246.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1869 शेयरों में तेजी आई, 1921 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एचयूएल, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक औरइटरनल निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे।
