Get App

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5% फिसलकर बंद, जानिए 7 जनवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market : दिन की सकारात्मक शुरुआत के बाद,शुरुआती घंटों में मुनाफावसूली के कारण बाजार में सारी बढ़त खत्म हो गई और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,बाजार में गिरावट बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी गिरकर 77,964.99 पर और निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी गिरकर 23,616.05 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:46 PM
Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5% फिसलकर बंद, जानिए 7 जनवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market cues: डेली चार्ट एक मजबूत बियरिश कैंडलस्टिक से संकेत मिलता है कि निफ्टी 23,260-23,460 के अपने पिछले सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है

Market Today : भारतीय शेयर बाजारों में सप्ताह की शुरुआत में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के डर के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है। आज 6 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दिन की सकारात्मक शुरुआत के बाद, शुरुआती घंटों में मुनाफावसूली के कारण बाजार में सारी बढ़त खत्म हो गई और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,बाजार में गिरावट बढ़ती गई । निफ्टी 23,600 से नीचे चला गया। इस दौरान सभी सेक्टरों में बिकवाली हुई। पीएसयू बैंक इंडेक्स अपने तिमाही कारोबारी प्रदर्शन के बाद लगभग 4 फीसदी नीचे आ गया।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी गिरकर 77,964.99 पर और निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी गिरकर 23,616.05 पर बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील,ट्रेंट,कोल इंडिया,एनटीपीसी और बीपीसीएल शामिल रहे। जबकि मुनाफे में रहने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल,टाटा कंज्यूमर,टाइटन कंपनी,एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल थे।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि नए वायरस को लेकर नए सिरे से बनी आशंकाओं के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिली। जिससे इंडेक्स में गिरावट आई। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिक्री का दबाव बढ़ गया। जिसके चलते 388.70 अंकों की तेज गिरावट के निफ्टी की क्लोजिंग 23,616.05 के स्तर पर हुई। आज सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। छोटे-मझोले शेयरों पर विशेष रूप से भारी असर पड़ा। इसके चलते मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में काफी गिरावट आई। इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया।

डेली चार्ट एक मजबूत बियरिश कैंडलस्टिक से संकेत मिलता है कि निफ्टी 23,260-23,460 के अपने पिछले सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है। ऊपर की ओर 23,900 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें