Market today : 2 दिसंबर को निफ्टी के 26,050 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 503.63 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 85,138.27 पर और निफ्टी 143.55 अंक या 0.55 प्रतिशत गिरकर 26,032.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 1518 शेयर बढ़े, 2453 शेयर गिरे और 158 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। मेटल, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे बंद हुए हैं।
