Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 6 मार्च को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 74,340.09 पर और निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 2857 शेयरों में तेजी आई, 979 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी, मेटल, तेल एवं गैस, फार्मा 1-2 फीसदी तक चढ़े।