Get App

Market outlook : मजबूत रुख के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 7 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market move: आज पूरे दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी ने मजबूत शुरुआत के बाद मजबूती दिखाई, लेकिन ऊपरी स्तरों पर फिर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिससे बाजार पलट कर लाल निशान में चला गया। लेकिन कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही रिकवरी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 4:19 PM
Market outlook : मजबूत रुख के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 7 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : डॉलर इंडेक्स में गिरावट और टैरिफ पर कनाडा और मैक्सिको के ऑटोमेकर्स पर ट्रंप की नरमी के बाद ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हो गए। इसकी वजह से भारतीय बाजारों में भी तेजी आई

Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 6 मार्च को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 74,340.09 पर और निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 2857 शेयरों में तेजी आई, 979 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी, मेटल, तेल एवं गैस, फार्मा 1-2 फीसदी तक चढ़े।

निफ्टी पर एशियन पेंट्स,कोल इंडिया,हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,बीपीसीएल और एनटीपीसी टॉप गेनर रहे। जबकि टेक महिंद्रा,ट्रेंट,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर रहे। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज पूरे दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी ने मजबूत शुरुआत के बाद मजबूती दिखाई, लेकिन ऊपरी स्तरों पर फिर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिससे बाजार पलट कर लाल निशान में चला गया। लेकिन कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही रिकवरी आई। कई दिग्गज शेयरों में तेज उछाल के साथ निफ्टी ऊपर की और बढ़ा और अंततः 207.40 अंकों की बढ़त के साथ 22,544.70 पर बंद हुआ। रियल्टी को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। मेटल और एनर्जी ने खास तौर पर मजबूत प्रदर्शन किया। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप ने खराब प्रदर्शन किया जबकि स्मॉलकैप ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की। मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

डेली चार्ट पर,निफ्टी 50 ने एक बुलिश कैंडल बनाई है। ये तेजी जारी रहने का संकेत है। हालांकि, 22,620 के आसपास एक कड़े रेजिस्टेंस की उम्मीद है। वहीं, नीचे की तरफ 22,320 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें