Stock market : 16 अप्रैल को निफ्टी के 24,400 से ऊपर रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,044.29 पर और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 2561 शेयरों में बढ़त हुई, 1244 शेयरों में गिरावट आई और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स टॉप गेनरों में रहे, जबकि मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और टाटा मोटर्स टॉप लूजरों में रहे। ऑटो, आईटी और फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस में 1-2 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कारबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में निफ्टी पिछले दिन की सीमा के भीतर ही ट्रेड करता रहा। लेकिन आखिरी घंटे में आए अचानक उछाल के कारण इंडेक्स अपनी कंसोलीडेशन रेंज को तोड़कर 108.65 अंकों की बढ़त के साथ 23,437.20 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बैंकिंग और मीडिया सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे। जबकि ऑटो और फार्मा सेक्टर में 0.43 फीसदी और 0.18 फीसदी का करेक्श हुआ। मिड और स्मॉलकैप ने 0.70 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।
सूचकांक ने एक बुलिश कैंडल बनाई है, लेकिन यह 23,450-23,500 के अहम रजिस्टेंस जोन के करीब पहुंच रहा है और मामूली ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। यदि निफ्टी इन स्तरों से ऊपर रहने में कामयाब रहता है तो अगला बड़ा रेजिस्टेंस 23,800 पर होगा। वहीं, नीचे की तरफ 23,275 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि कारोबारी सत्र के पहले हिस्से में शुरुआती कमज़ोरी के बाद निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 100-ईएमए से ऊपर बंद हुआ है। इसके लिए सपोर्ट अब 23,300 पर आ गया है। जब तक निफ्टी इस लेवल से ऊपर बना रहेगा, तब तक तेजी की भावना बनी रहने की संभावना है। वहीं, 23300 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 23,150/23,000 की ओर ले जा सकती है। ऊपरी स्तर पर इसके लिए 23,650 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।