Stock markets : घरेलू इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 22 अप्रैल को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595.59 पर और निफ्टी 41.70 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,389 शेयरों में तेजी आई,जो इस बात का संकेत है कि बाजार का रुख तेजड़ियों के पक्ष में है। 1,453 शेयरों में गिरावट आई और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
