Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 23 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : पिछले आठ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 21,743 के हालिया स्विंग लो से अब तक 2,400 अंक से ज्यादा भाग चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,870 का पिछला स्विंग हाई अब निफ्टी को सपोर्ट देगा। ऊपरी स्तर पर, 24226 और 24546 पर तत्काल रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 4:38 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 23 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market today: एचडीएफसी बैंक ने आज 15 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप का माइल स्टोन हासिल कर लिया। यह इस स्तर पर पहुंचने वाली तीसरी भारतीय कंपनी बन गई है

Stock markets : घरेलू इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 22 अप्रैल को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595.59 पर और निफ्टी 41.70 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,389 शेयरों में तेजी आई,जो इस बात का संकेत है कि बाजार का रुख तेजड़ियों के पक्ष में है। 1,453 शेयरों में गिरावट आई और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बेंचमार्क इंडेक्सों में जहां सपाट कारोबार हुआ,वहीं ब्रॉडर मार्केट में चमक जारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निवेशकों ने पिटे हुए शेयरों में बारगेन बाइंग की जिसका फायद मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों को मिला।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बीत करें तो बैंकिंग इंडेक्स में जोरदार बढ़त देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक ने फाइनल लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) गाइडलाइंस जारी कर दिए जो ड्रॉफ्ट गाइडलाइंस की तुलना में कहीं अधिक नरम हैं। RBI कहा कहना है कि इससे बैंकिंग सेक्टर के लिए LCR में 600 बेसिस प्वाइंट का सुधार होगा।

निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में आज के सत्र के दौरान करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली। स्विट्जरलैंड स्थित ब्रोकरेज यूबीएस ने कंज्यूमर स्टेपल सेक्टर पर बुलिश नजरिया जाहिर किया है। अपने एक नोट में इस ब्रोकिंग हाउस ने चालू वित्त वर्ष की संभावनाओं के आधार पर कई एफएमसीजी शेयरों को अपग्रेड किया है। इसके चलते आज इस सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें