Stock market : 2 मई को वोलेटाइल कारोबरी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ बंद हुए तथा निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 259.75 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 80,501.99 पर और निफ्टी 12.50 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1672 शेयरों में तेजी आई, 2122 शेयरों में गिरावट आई और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।