Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 सितंबर को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 24,900 के करीब पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 314.02 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 81,101.32 पर और निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,868.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1893 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 2028 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.2 फीसदी की बढ़त रही।