Stock market : 16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आज 25,200 के ऊपर मजबूती के साथ बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 82,380.69 पर और निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ। आज लगभग 2294 शेयरों में तेजी आई, 1470 शेयरों में गिरावट आई और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।