Get App

Dharmendra 90th birthday: सनी देओल से लेकर अभय देओल तक, धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए बेटे

Dharmendra 90th birthday: धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके 90वें जन्मदिन के खास मौके पर देओल परिवार ने उनके साथ बिताईं यादों को शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 12:17 PM
Dharmendra 90th birthday: सनी देओल से लेकर अभय देओल तक, धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए बेटे
धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए बेटे

Dharmendra 90th birthday: आज का दिन देओल परिवार और दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों के लिए एक बेहद मुश्किल है। बॉलीवुड के चहेते 'ही-मैन' धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन का जश्न अब एक यादगार पल बन गया है, क्योंकि कुछ ही हफ़्ते पहले, 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था। उनके परिवार ने जन्मदिन इमोशनल नोट शेयर किए हैं।

धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। नोट में उनके अटूट बंधन के बारे में बताया गया है। ईशा ने अपने पिता को याद करते हुए कई अच्छी यादें ताजा की और फैंस के साथ शेयर की हैं।

वहीं बेटे सनी देओल एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धरम पाजी के साथ, पहाड़ों की खूबसूरती को देख रहे है। इस क्लिप में सनी और धर्मेंद्र पहाड़ों के नज़ारों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब सनी पूछते हैं, "पापा, क्या आप मजे ले रहे हैं?" जिस पर धर्मेंद्र दिल खोलकर हंसते हुए कहते हैं, "मैं सचमुच आनंद ले रहा हूं।" वीडियो के साथ, सनी ने एक छोटा सा नोट भी लिखा "आज मेरे पिता का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं पापा। आपकी याद आती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें