Stock Market : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इंट्राडे में निफ्टी ने आज 24,900 का स्तर पार किया। बैंक निफ्टी में 400 भी प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी FMCG इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी IT इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। निफ्टी 243 प्वाइंट चढ़कर 24,853 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 769 प्वाइंट चढ़कर 81,721 पर बंद हुआ है। वहीं,निफ्टी बैंक 457 प्वाइंट चढ़कर 55,398 पर बंद हुआ है। मिडकैप 363 प्वाइंट चढ़कर 56,688 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 79 पैसे मजबूत होकर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ है।