Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 26 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market trend: एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटी शेयरों में आई रिकवरी से संकेत मिलता है कि बढ़ती यील्ड से जुड़ी आशंकाएं कम हो सकती हैं। हालांकि हाई बॉन्ड यील्ड से निकट भविष्य में कंसोलीडेशन को बढ़ावा मिल सकता है,लेकिन भारत के मजबूत मैक्रो फंडामेंटल और मजबूत ग्रोथ स्टोरी से बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:23 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 26 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
आज निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी रही

Stock Market : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इंट्राडे में निफ्टी ने आज 24,900 का स्तर पार किया। बैंक निफ्टी में 400 भी प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी FMCG इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी IT इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। निफ्टी 243 प्वाइंट चढ़कर 24,853 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 769 प्वाइंट चढ़कर 81,721 पर बंद हुआ है। वहीं,निफ्टी बैंक 457 प्वाइंट चढ़कर 55,398 पर बंद हुआ है। मिडकैप 363 प्वाइंट चढ़कर 56,688 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 79 पैसे मजबूत होकर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ है।

फिडेंट एसेट मैनेजमेंट के संस्थापक और सीआईओ ऐश्वर्या दाधीच ने कहा,"विशेष रूप से आईटी शेयरों में आई रिकवरी से संकेत मिलता है कि बढ़ती यील्ड से जुड़ी आशंकाएं कम हो सकती हैं।" उन्होंने आगे कहा कि हालांकि हाई बॉन्ड यील्ड से निकट भविष्य में कंसोलीडेशन को बढ़ावा मिल सकता है, लेकिन भारत के मजबूत मैक्रो फंडामेंटल और मजबूत ग्रोथ स्टोरी से बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा।

Container Corporation share price : कॉनकॉर के मैनेजमेंट से जाने कंपनी का आगे का प्लान, फिर लें निवेश का फैसला

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाई हैं और इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप फॉर्मेशन जारी रखा है। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान के मुताबिक यह एक नकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि कोई बड़ा करेक्शन केवल तभी हो सकता है जब निफ्टी 24,450 से और सेंसेक्स 80,450 से नीचे गिर जाए या फिर ये इंडेक्स अपने 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज को तोड़ दें। ऊपर की ओर, निफ्टी के लिए 24,650-24,750 पर और सेंसेक्स के लिए 81,100-81,300 अहम रेजिस्टेंस हैं। इन लेवल्स से ऊपर का कोई ब्रेकआउट निफ्टी में 24,850-24,900 और सेंसेक्स में 81,500-81,800 की ओर एक पुलबैक रैली ट्रिगर कर सकता है। हालांकि, निफ्टी के 24,450 से नीचे और सेंसेक्स के 80,450 से नीचे जाने पर इन बेंचमार्क इंडेक्सों में और गिरावट हो सकती है। फिर इनके लिए अगला सपोर्ट 24,380-24,165 और 80,000-79,500 पर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें